scorecardresearch
 
Advertisement

'ये समाजवादी नहीं, जिन्नावादी सोच है,' अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर बोले Mohsin Raza

'ये समाजवादी नहीं, जिन्नावादी सोच है,' अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर बोले Mohsin Raza

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. उन्होंने जिन्ना को गांधी, नेहरू और पटेल की तरह आजादी का नायक बताया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर अखिलेश अपना विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे थे. वही उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने जिन्ना को आजादी का नायक बताया. इसके जवाब में बीजेपी ने सपा को घेरा. यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ये समाजवादी नहीं, जिन्नावादी सोच है और इससे पता चलता है कि देश में अब भी ऐसे लोग हैं जो देश को बांटने वालों के साथ खड़े हैं. देखें मोहसिन रजा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

Before the UP elections, politics has intensified over a statement of Samajwadi Party President Akhilesh Yadav. On the 146th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, Akhilesh reached Hardoi where he described Jinnah as a hero of freedom like Gandhi, Nehru, and Patel. UP Minister Mohsin Raza said that this is not Samajwadi but Jinnahwadi thinking. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement