scorecardresearch
 
Advertisement

सौरभ भारद्वाज बोले- प्रदूष‍ित Yamuna के ल‍िए UP-Haryana ज‍िम्मेदार, Manoj Tiwari ने दागे ये सवाल

सौरभ भारद्वाज बोले- प्रदूष‍ित Yamuna के ल‍िए UP-Haryana ज‍िम्मेदार, Manoj Tiwari ने दागे ये सवाल

पूर्वांचल के लोगों का महापर्व छठ शुरू हो रहा है, और एक बार फिर दिल्ली में यमुना के प्रदूषण पर राजनीति की बहस शुरू हो गई है. DDMA की रोक के बावजूद बीजेपी नेता यमुना के घाटों पर पहुंच रहे हैं और AAP की सरकार पर ये कहकर निशाना साध रहे हैं कि यमुना के प्रदूषण को रोक पाने की नाकामी छिपाने के लिए घाटों पर छठ मनाने से रोक लगायी गई है. उधर, आम आदमी पार्टी का जवाब भी तैयार है. दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना है कि हरियाणा से छोड़े गए विषैले पानी की वजह से यमुना में झाग दिख रहा है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपनी-अपनी दलीलों को लेकर भिड़ गए. देखिए.

Several devotees were seen taking a dip in Delhi's Yamuna river covered in a thick layer of toxic foam, on the first day of Chhath Puja on Monday. Despite DDMA's ban, BJP leaders are reaching the ghats of Yamuna and targetting the AAP government. During the debate over the issue, AAP spokesperson Saurabh Bharadwaj and BJP MP Manoj Tiwari got into a war of words. Watch.

Advertisement
Advertisement