scorecardresearch
 
Advertisement

BJP vs Congress: विपक्ष पर हमलावर हुईं स्मृति ईरानी, कहा: कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं आदिवासी राष्ट्रपति

BJP vs Congress: विपक्ष पर हमलावर हुईं स्मृति ईरानी, कहा: कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं आदिवासी राष्ट्रपति

25 जुलाई को देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शपथ ली. लेकिन द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से पहले ही विपक्ष उन पर लगातार कटाक्ष कर रहा था. विपक्ष का कहना था कि द्रोपदी मुर्मू महज बीजेपी की कटपुतली हैं. और विपक्ष के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पलटवार किया है. स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं कि कोई आदिवासी राष्ट्रपति बने. आगे स्मृति इरानी ने कहा कि कांग्रेस ने द्रोपदी मुर्मू के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए. कांग्रेस ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हमला किया है. देखिए आगे स्मृति इरानी ने क्या कहा.

Droupadi Murmu has taken the oath of 15th President of India on 25th July and since then the opposition is slamming her. The opposition says that she is just a puppet of the ruling party. To which Central minister Smriti Irani has slammed congress. Watch this video to see what all she has said.

Advertisement
Advertisement