scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah ने किया Bengal में 200 सीटें जीतने का दावा, देखें क्या बोले

Amit Shah ने किया Bengal में 200 सीटें जीतने का दावा, देखें क्या बोले

पश्चिम बंगाल के दो द‍िवसीय दौर पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे द‍िन शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अम‍ित शाह ने बंगाल में अगले साल होने वाले व‍िधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतने का दावा क‍िया. साथ ही उन्होंने ममता सरकार पर तुष्ट‍िकरण करने को भी आरोप लगाया. और क्या बोले गृहमंत्री, जानने के ल‍िए देखें उनकी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का ये वीड‍ियो.

Union Home Minister Amit Shah, who is on a two-day tour of West Bengal, on Friday urged people of the state to give Narendra Modi’s leadership a chance in the next Assembly elections, due in 2021. Addressing a press conference in Kolkata, Amit Shah said, "In the coming time, BJP will form government in West Bengal with over 200 seats." For more informatin, Watch the video.

Advertisement
Advertisement