भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बयान पर तंज किया है. भाजपा के नेता विजेंदर गुप्ता ने कहा कि मुद्दा भ्रष्टाचार का है और केजरीवाल इसे छुपाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के साथ क्रूर मजाक है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं. विजेंदर गुप्ता ने सवाल उठाया कि क्या सत्ता का ऐसा क्या लुभाव है कि केजरीवाल अपने सभी अधिकारों को खोने के बावजूद पद पर बने रहना चाहते हैं.