scorecardresearch
 
Advertisement

Budget में Bengal को Modi Government का तोहफा, देखें नाराज Mamata का पलटवार

Budget में Bengal को Modi Government का तोहफा, देखें नाराज Mamata का पलटवार

देश के पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस पश्चिम बंगाल पर है. बीजेपी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के गढ़ को भेदने की हर संभव कोशिश में जुटी है, जिससे बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है. पीएम मोदी और बीजेपी नेता केंद्रीय योजनाओं के बहाने ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर हैं. चुनाव से ठीक पहले बजट में बंगाल के लिए सौगात देकर सियासी तौर पर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश हुई है. लेकिन बजट में बंगाल को सौगात ममता बनर्जी को पसंद नहीं आई है और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. देखें क्या बोला है ममता बनर्जी ने.

Poll-bound states — Assam, Kerala, Tamil Nadu and West Bengal — have received a massive infrastructure boost in Finance Minister Nirmala Sitharaman’s Budget 2021. Reacting to this, Mamata Banerjee has slammed Modi government. In this video, watch what she said.

Advertisement
Advertisement