scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol-Diesel के दाम पर Opposition का हंगामा, देखें संसद में क्या बोले Mallikarjun Kharge

Petrol-Diesel के दाम पर Opposition का हंगामा, देखें संसद में क्या बोले Mallikarjun Kharge

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो गया है. राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही विपक्ष की ओर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हंगामा किया गया. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष की ओर से सदन में कहा गया कि पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर की कीमत बीते कुछ दिनों में ही सातवें आसमान पर हैं, ऐसे में गरीबों को काफी मुश्किल हो रही है. ये एक देशव्यापी मुद्दा है, ऐसे में इसपर सरकार को तुरंत चर्चा करनी चाहिए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा देश संकट में है, ऐसे में सरकार को कोई हल निकालना चाहिए.

Senior Congress leader Mallikarjun Kharge opened his innings as Leader of Opposition(LoP) in Rajya Sabha on Monday by leading a protest against fuel price hike forcing adjournments after Chairman M Venkaiah Naidu disallowed his notice to suspend the business of the House to discuss the issue. In this video, watch what Mallikarjun Kharge said.

Advertisement
Advertisement