scorecardresearch
 
Advertisement

दो राज्यों की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, यूपी और पंजाब में आज बदल जाएगा मंत्रीमंडल

दो राज्यों की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, यूपी और पंजाब में आज बदल जाएगा मंत्रीमंडल

रविवार की शाम शपथग्रहण के नाम रहने वाली है. दो राज्यों में मंत्रियों का शपथग्रहण होगा. उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. सात नए मंत्री शपथ लेंगे. तो पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में शामिल हुए मंत्री शपथ लेंगे. शपथग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. नाम भी तय किए जा चुके हैं. दोनों राज्यों में शपथग्रहण बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यूपी में अभी फिलहाल बीजेपी की सरकार है तो पंजाब में कांग्रेस की. देखें वीडियो.

Big reshuffle in the cabinet of Uttar Pradesh and Punjab. A week after swearing-in as the chief minister of Punjab, Charanjit Singh Channi is all set for the expansion of his government. Meanwhile, ahead of the assembly polls UP government is expanding its cabinet. In a mammoth bid to include various caste groups and do balancing acts with allies. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement