महाराष्ट्र में राज्यपाल कोश्यारी द्वारा एक कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर कई पार्टियां निशाना साध रही हैं. वहीं उद्धव गुट ने इस बयान को ऐसे लपका कि मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो. अपनी पार्टी को बचाने में अबतक नाकाम रहे उद्धव गुट ने कोश्यारी के बयान पर जोरदार प्रहार करते हुए मराठी अस्मिता से जोड़ दिया है. इस बीच शिवसेना प्रवक्ता आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के निर्माण में भले ही सभी ने साथ दिया होगा, लेकिन क्या बिना मराठी इसकी कल्पना की जा सकती है? देखें और क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता.
In Maharashtra, many parties are targeting the statement made by Governor Koshyari. At the same time, Uddhav faction has strongly attacked Koshyari's statement and linked it to Marathi identity.