scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu से आर-पार के मूड में Captain Amarinder, Congress पार्टी बता रही 'क्षणिक गुस्सा'

Sidhu से आर-पार के मूड में Captain Amarinder, Congress पार्टी बता रही 'क्षणिक गुस्सा'

पंजाब कांग्रेस में सीएम और सत्ता के बदलने के बाद भी भूकंप नहीं थमा है. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बदला लेने की कसम खाए बैठे हैं. सीएम पद से इस्तीफे के बाद से वो नवजोत सिंह सिद्धू को सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं लेकिन अब दो टूक कह रहे हैं कि अगर वो मुख्यमंत्री चेहरा बने तो उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा होगा. सत्ता गंवाने के बाद उनकी बोली से जैसे कांग्रेस को बगावत की बू आ रही है. कैप्टन ने एक झटके में राहुल प्रियंका को अनुभवहीन ठहरा दिया. हालांकि कांग्रेस पार्टी इसे क्षणिक गुस्सा बता रही है लेकिन कैप्टन के तेवर कुछ अलग ही लग रहे हैं. मौका देखकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कैप्टन को बीजेपी के लिए ऑफर दे दिया है.

Even after the change of CM and power in Punjab Congress, the internal feud is going on. Now Captain Amarinder Singh has vowed to take revenge. Since his resignation from the post of CM, he is considering Navjot Singh Sidhu as a security threat. Although the Congress party is calling it a wave of momentary anger. Watch this video.

Advertisement
Advertisement