scorecardresearch
 
Advertisement

Captain ने छोड़ दी कुर्सी, अब क्या होगा Amarinder Singh का अगला कदम?

Captain ने छोड़ दी कुर्सी, अब क्या होगा Amarinder Singh का अगला कदम?

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कैप्टन मोर्चा संभाले रहे. उन्होंने आलाकमान को बार-बार अपना पक्ष बताया, सरकार के काम गिनाए, कामयाबियां गिनाईं लेकिन पार्टी को यही लगा कि एंटी इन्कंबेंसी का रूख मोड़ना है तो चेहरा बदल देना चाहिए. चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाने के साथ ही साफ हो गया कि कैप्टन के लिए संभावनाओं के द्वार बंद हो चुके हैं. सिद्धू की गुगली ने गिल्लियां बिखेर दी, कैप्टन ने विकेट बचाने का भरपूर प्रयास किया, तरह- तरह के शॉट खेले, कभी सीधे बल्ले से डिफेंसिव शॉट खेला तो कभी आड़ा-तिरछा बल्ला घुमाया लेकिन जब अंपायर ही उंगली उठा दे तो कोई क्या करे? सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी पसंद भी बता दी. कैप्टन को साफ-साफ बता दिया था कि वो किनारे हो जाएं.

Captain Amarinder Singh has resigned from the post of Chief Minister yesterday. The internal rift between Navjot Singh Sidhu and Captain had taken a serious turn which led to Captain's resignation. Captain was not happy with Congress' high command's decision to make Sidhu Punjab president. Now that he has returned back to the pavilion, what will be Amarinder Singh's next step?

Advertisement
Advertisement