केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच जारी खींचतान में अब एक नए मुद्दे ने एंट्री ले ली है. घर-घर राशन पहुंचाने की केजरीवाल सरकार की योजना पर केंद्र सरकार ने अब ब्रेक लगा दिया है. हफ्ते भर बाद ही ये योजना दिल्ली में लागू होनी थी. सरकार की ओर से तैयारियां भी हो चुकी थी लेकिन इजाजत नहीं मिली तो केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद की नई तलवार खिंच गई. देखें ये रिपोर्ट.
Now a new issue has taken entry in the ongoing tussle between the Center and the Kejriwal government. The central government has now put a speedbreaker on the Kejriwal government's plan to deliver ration at doorsteps. This plan was to be implemented in Delhi after a week. Watch this report.