सुप्रीम कोर्ट से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. इसी के साथ नए संसद भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद से ही, इसपर कई सारी याचिकाएं दायर कर दी गई थी. कांग्रेस भी इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार सरकार का विरोध कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश इतने बड़े महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में जो पैसा इस प्रोजेक्ट पर खर्च हो रहा है, उसे कम कर फिजूलखर्ची बचाई जा सकती थी. देखें आजतक संवाददाता मौसमी सिंह की रिपोर्ट.