scorecardresearch
 
Advertisement

मुख्य सचिव से जुड़ा पूरा विवाद, जिसकी वजह से Modi Govt से भिड़ीं Mamata Banerjee

मुख्य सचिव से जुड़ा पूरा विवाद, जिसकी वजह से Modi Govt से भिड़ीं Mamata Banerjee

केंद्र और बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार के बीच चुनाव के परिणाम के बाद भी तल्खी कम नहीं हुई है. केंद्र राज्य के टकराव के बीच मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय फंस गए हैं. मुख्य सचिव को आज दिल्ली जाना था लेकिन वो बंगाल में अलापन नबन्ना में यास चक्रवाती तूफान को लेकर अहम बैठक में शामिल हुए. अलापन बंद्योपाध्याय आपदा प्रबंधन के टास्क फोर्स के प्रमुख हैं. इस विवाद की शुरुआत 10 मई को हुई थी, लेकिन विवाद ने नया मोड़ ले लिया. देखें वीडियो.

Days after Cyclone Yaas pounded Bengal, politics over it still rages on. Mamata has written to PM Modi over Centre's order to recall West Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay. Mamata said the unilateral order was issued without consulting the state government, calling it a violation of All-India services rules. On Monday, Alapan Bandyopadhyay attends a meeting in Bengal instead of heading to New Delhi. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement