scorecardresearch
 
Advertisement

Conflict in Congress: स‍िब्बल का व‍िरोध, कांग्रेस की चांदनी चौक यून‍िट में रखा गया ये प्रस्ताव

Conflict in Congress: स‍िब्बल का व‍िरोध, कांग्रेस की चांदनी चौक यून‍िट में रखा गया ये प्रस्ताव

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार को केंद्रिय नेतृत्व से दूर हटने हिदायत दी तो दूसरी तरफ चांदनी चौक की एक एक्जीक्यूटिव युनिट ने कपिल सिब्बल को ही पार्टी से निकालने की मांग कर डाली है. आजतक संवाददाता ने बात की मिर्जा जावेद से जो प्रेसिडेंट हैं चांदनी चौक कमिटी के. उन्होंने बताया कि कमिटी पहले भी कपिल सिब्बल से मांग कर चुकी है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाएं और जिस तरह से बात करते हैं मीडिया में वैसा ना करें.

Advertisement
Advertisement