scorecardresearch
 
Advertisement

CM चंद्रबाबू अपनी पार्टी के बजाय BJP के हुए मुरीद, की इस बात की तारीफ

CM चंद्रबाबू अपनी पार्टी के बजाय BJP के हुए मुरीद, की इस बात की तारीफ

चंद्रबाबू नायडू ने BJP की तारीफ करते हुए कहा कि यह पार्टी अपने छोटे और मेहनती कार्यकर्ताओं को पहचानती है और उन्हें बड़े मौके देती है. उन्होंने कहा कि जब BJP ने अपने सामान्य कार्यकर्ता श्रीनिवास वर्मा को नरसापुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया तो मैं हैरान था. लेकिन आज BJP ने श्रीनिवास वर्मा को मंत्री बना दिया है.

Advertisement
Advertisement