scorecardresearch
 
Advertisement

Charanjit Channi के CM बनने के बाद Congress में सुलझ गया आपसी मनमुटाव?

Charanjit Channi के CM बनने के बाद Congress में सुलझ गया आपसी मनमुटाव?

पंजाब में एक दलित का सीएम बनाया जाना कांग्रेस के नजरिए से बेहद अहम है. लेकिन आगामी चुनावों के लिए सिद्धू को चेहरा बनाए जाने पर सियासत तेज हो गई है. पार्टी नेता सुनील जाखड़ ने सवाल उठाए हैं तो विरोधी भी हमले में पीछे नहीं है. सिद्धू-कैप्टन के आपसी मनमुटाव का नतीजा हुआ कि पंजाब को नया सीएम मिला, वो भी पहला दलित मुख्यमंत्री. कांग्रेस ने बैंलेंसिंग फॉर्मूला अपनाया, दलित के साथ साथ सिख समुदाय का भी ख्याल रखा और नाम पर मुहर लगते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ले ली. लेकिन शपथग्रहण से ठीक पहले 'सब कुछ ठीकठाक वाले' सवाल का एक जवाब मिला. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जाने वाले सुनील जाखड़ के एक ट्वीट ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह की एक और झलक पेश कर दी. देखें ये रिपोर्ट.

Making a Dalit CM in Punjab is very important from the point of view of Congress. But politics has intensified after Rawat tweeted that Sidhu will be the face for the upcoming elections. Party leader Sunil Jakhar has raised questions about it. Congress hoped that everything will be back to fine but a tweet by Sunil Jakhar, shattered the party's hope. Watch this report.

Advertisement
Advertisement