scorecardresearch
 
Advertisement

Charanjit Singh Channi बने CM, दलित कार्ड के सहारे पार होगी Congress की चुनावी नैया?

Charanjit Singh Channi बने CM, दलित कार्ड के सहारे पार होगी Congress की चुनावी नैया?

कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर दलित कार्ड खेला है. मगर पंजाब का चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने की बात कह कर कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने विवाद खड़ा कर दिया है. पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रावत के बयान को हैरान करने वाला बताया और कहा कि इससे आलाकमान का मकसद बेमानी हो जाएगा. उधर विपक्षी पार्टी बीजेपी और बीएसपी दोनों ने कांग्रेस के इस दलित कार्ड पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि दलित को सीएम बनाया है लेकिन चुनाव तो गैर-दलित के ही अगुवाई में लड़ेंगे. लेकिन उधर कांग्रेस पूरी तैयारी में है कि चन्नी के बहाने पंजाब चुनाव की नैया पार हो जाये.

Advertisement
Advertisement