scorecardresearch
 
Advertisement

Sambit Patra Vs Salman Nizami: क्र‍िकेट में PAK की जीत के जश्न को लेकर भ‍िड़े प्रवक्ता

Sambit Patra Vs Salman Nizami: क्र‍िकेट में PAK की जीत के जश्न को लेकर भ‍िड़े प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाया था, पटाखे फोड़े थे या फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन वाले पोस्ट डाले थे. आगरा से लेकर बदायूं तक और बरेली से लेकर सीतापुर तक ऐसे सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यूपी के सीएम ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. वहीं, कश्मीर में एक महिला को भी सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संब‍ित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सलमान न‍िजामी आपस में भिड़ गए. देखें

The Uttar Pradesh and Jammu Kashmir Police has taken strict action against people who allegedly celebrated Pakistan's victory over India in the T20 World Cup cricket match on October 24. During the debate in Halla Bol, BJP spokesperson Sambit Patra and Congress spokesperson Salman Nizami had a verbal fight over people celebrating Pakistan's victory. Watch video.

Advertisement
Advertisement