छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में आज मोदी और राहुल गांधी के बीच सियासी घमासान है. 12 नवंबर को पहले दौर के चुनाव के लिए मोदी और राहुल दोनों की नक्सल प्रभावित इलाकों में रैली है. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर नजर है. 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान का पहला दौर है, लेकिन उससे पहले राज्य की सियासी रणभूमि में नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच महाभारत की आज पहली लड़ाई है. ऐसा इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके में दोनों की रैलियों का रेला है.
Prime Minister Narendra Modi and Congress president Rahul Gandhi will be in Chhattisgarh on Friday to campaign for the first phase of the Assembly elections in the state. PM Modi will address a rally in Bastar district headquarters, Jagdalpur, while Mr Gandhi will tour the state for two days during which he will address five rallies and hold a road show in Chief Minister Raman Singh constituency Rajnandgaon.