scorecardresearch
 
Advertisement

LJP में अकेले पड़े चिराग पासवान, कल खोलेंगे पार्टी में उठे घमासान की परतें

LJP में अकेले पड़े चिराग पासवान, कल खोलेंगे पार्टी में उठे घमासान की परतें

जिन चेहरों को देखकर कल तक कोई अपनी सियासत का सार गढ़ता रहा हो, अगर वही चेहरा अपनी ही पार्टी में तख्ता पलट कर दे, तो तकलीफ होना लाज़िमी है, चिराग पासवान को भी अपने ही साथ रहने वाले चेहरों के विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है. अपनी ही पार्टी LJP में चिराग पासवास अकेले पड़ गए हैं. कल चिराग से संसदीय दल के नेता का पद छिना तो आज उन्हें अध्यक्ष पद भी गंवाना पड़ा. देखिए ये रिपोर्ट.

The LJP witnessed a massive setback on Monday after five out of its six MPs in the Lok Sabha revolted against party chief Chirag Paswan. Chirag has been also removed from the post of LJP national president. After which Chirag Paswan suspended the five rebel MPs from Lok Janshakti Party. Watch this report.

Advertisement
Advertisement