scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी में 'शिवलिंग' मिलने का दावा, गिरिराज बोले- 'सुपर जिन्ना' न बनें ओवैसी

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी में 'शिवलिंग' मिलने का दावा, गिरिराज बोले- 'सुपर जिन्ना' न बनें ओवैसी

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का काम खत्म होने के साथ ही हिंदू पक्ष शिवलिंग के दावे से उत्साहिस है. कोर्ट का फैसला भले ही अब आना बाकी हो लेकिन बीजेपी और VHP ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. काशी विश्वनाथ मंदिर हिंदुओं की आस्ता से जुड़ा मामला है. हिंदू पक्ष की तरफ से दावे के बावजूद AIMIM चीफ अड़े हुए हैं और कयामत तक ज्ञानवापी के मस्जिद होने की बात पर कह रहे हैं. महबूबा मुफ्ती दावा कर रही हैं कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो फिर भारत आने वाले पर्यटकों का टोटा पड़ जाएगा. कई इतिहासकारों की तरफ कहा जाता है कि औरंगजेब ने मंदिर तोड़ कर शिवलिंग मस्जिद के भीतर छिपा दी थी. हिंदू पक्ष के ताजा दावे ने इस थ्योरी को आगे को पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत कर दिया है.

The survey work has been completed inside the Gyanvapi Masjid. The Hindu side is claiming that a Shivling has been found inside vajukhana. Despite the claim from the Hindu side, Owais is adamant about Gyanvapi being a mosque. About Owaisi's statement, Giriraj Singh said that Owaisi should not become 'Super Jinnah'.

Advertisement
Advertisement