scorecardresearch
 
Advertisement

शराब घोटाले में पूछताछ के बाद CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना

शराब घोटाले में पूछताछ के बाद CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना

शराब घोटाले में करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. इस दौरान उन्होंने चौथी पास राजा की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि राजा ने एमए की फर्जी डिग्री बनवाई, जब आरटीआई के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

Delhi CM Kejriwal called a special session of the assembly today after nearly 9 hours of questioning in the liquor scam. Here, he targeted PM Modi without naming him and took a jibe at him through a story about a king.

Advertisement
Advertisement