पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं. लेकिन चुनावों को लेकर हलचल अभी से तेज हो गई है. बीजेपी और टीएमसी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. बीजेपी के बड़े नेता लगातार बंगाल में रैली कर रहे हैं तो वहीं आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम के फूलपुर में रैली कर रही हैं. ममता के रोड शो से पहले दिलचस्प तस्वीर सामने आ रही है. पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने बाउल संप्रदाय के जिस शख्स के घर खाना खाया था वो रोड शो में नजर आ रहे है. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is all set to hold a mega roadshow in Birbhum district's Bolpur city, where Union Home Minister Amit Shah recently took out a rally.It is being reported that Mamata Banerjee has taken a two-day program in Birbhum-Bolpur to win the hearts of the people of West Bengal. Watch the video for more information.