scorecardresearch
 
Advertisement

लव जिहाद पर कानून लाएंगे CM Yogi Adityanath, भड़क गए Asaduddin Owaisi, देखें क्या कहा

लव जिहाद पर कानून लाएंगे CM Yogi Adityanath, भड़क गए Asaduddin Owaisi, देखें क्या कहा

योगी सरकार लगातार लव जिहाद का मुद्दा गंभीरता से उठाती रही है. अब योगी आदित्यनाथ लव जिहाद को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे एक बार फिर देश की सियासत गर्म हो गई है. सीएम योगी द्वारा लव जिहाद पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी को आर्टिकल 21 का ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना चल रहा था तो तबलीग़ी जमात कहा, कोर्ट ने उसको झूठ बताया. फिर यूपीएससी का जिहाद कहा, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया सच्चाई क्या है. अब योगी लव जिहाद की यह बात कर रहे हैं.

Referring to the Allahabad High Court’s remark that conversion “just for the purpose of marriage” was unacceptable, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Saturday said his government was working to bring a strict law to curb incidents of “love jihad”. Reaction to CM Yogi's comment, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi lashes out at Yogi Adityanath. Owaisi said that Yogi Adityanath should ready Article 21.

Advertisement
Advertisement