ममता बनर्जी की बहू रुजिरा दोहरी मुसीबत में फंसी हैं. एक तरफ कोयला तस्करी केस में सीबीआई सवालों की फाइल किये बैठी है, दूसरी तरफ उसकी नागरिकता के पुराने मामले की फाइल भी फिर से खुल गई है. रुजिरा जिस तूफान से घिरी हैं वो कोयला खदानों से निकला है. ये मामला है पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी से अवैध कमाई जिसकी पिछले साल से सीबीआई छानबीन कर रही है. देखें ये रिपोर्ट.
Mamta Banerjee's daughter-in-law Rujira has landed in double trouble. CBI has already surrounded her with questions in the coal smuggling case, on the other hand, the file of its old citizenship case has also been opened again. The coal scam is a case of illegal earnings from coal smuggling in West Bengal, which the CBI has been investigating since last year.