scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में Akali-Congress का Farm Laws के खिलाफ प्रदर्शन, देखें क्या बोलीं Harsimrat Kaur

संसद में Akali-Congress का Farm Laws के खिलाफ प्रदर्शन, देखें क्या बोलीं Harsimrat Kaur

कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन के नए पड़ाव के बीच मॉनसन सत्र के दौरान आज दोनों सदनों में भी किसानों का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब तक लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है. इसी बीच एक तरफ शिरोमणि अकाली दल के सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन भी जारी है. कांग्रेस के प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हैं. किसानों के मुद्दे पर हरसिमरत कौर बादल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, किसान रोज खुदकुशी कर रही है. उन्होंने काले कानूनों को वापस लेने की भी बात कही. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शर्म करो, शर्म करो के नारे भी लगाए गए. देखें

Shiromani Akali Dal (SAD) MPs protest over the three farm laws and show placards to Agriculture Minister Narendra Singh Tomar at the Parliament premises. On the other side, Congress leader Rahul Gandhi staged a protest along with party MPs in front of Gandhi Statue, over three farm laws. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement