scorecardresearch
 
Advertisement

किसके कहने पर PAK के कनेक्शन में आया BJP कार्यकर्ता? हमलावर हुई कांग्रेस

किसके कहने पर PAK के कनेक्शन में आया BJP कार्यकर्ता? हमलावर हुई कांग्रेस

आतंकवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने सामने हैं. एक तरफ कांग्रेस है जो बीजेपी पर आरोप लगा रही है. उदयपुर हत्याकांड में पकडे गए दो आरोपियों में से एक बीजेपी का सदस्य है जिसमें कुछ साल पहले ही पार्टी की सदस्यता ली थी. और दूसरा आरोपी का कनेक्शन पाकिस्तान से सामने आया है. इसी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए बाटला हाउस एनकाउंटर की याद दिलाई जब आतंकियों के एनकाउंटर पर सोनिया गांधी ने आंसू बहाये थे. देखें इसी मुद्दे पर बहस करते हुए क्या बोले बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता.

Bharatiya Janata Party and Congress are face to face on the issue of terrorism. On one side there is Congress which is accusing the BJP of bringing up terrorists in the party. Meanwhile, BJP has reminded the Congress of the Batla House encounter, when Sonia Gandhi shed tears over the encounter of terrorists.

Advertisement
Advertisement