scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar के विपक्ष में रार! Congress को बताया महागठबंधन के 'पैर की जंजीर'!

Bihar के विपक्ष में रार! Congress को बताया महागठबंधन के 'पैर की जंजीर'!

बिहार का सियासी पारा फिर चढ़ने लगा है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कार्यशैली की वजह से बीजेपी को मदद मिल रही है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के 'पैर की जंजीर' बन गई है. देखें वीडियो.

The first cracks in opposition amity after the stinging defeat in the Bihar elections surfaced on Sunday, with a senior leader of the Tejashwi Yadav-led Rashtriya Janata Dal (RJD) calling out the Congress for putting up a half-hearted fight. "Congress became a shackle for Mahagathbandhan. They had fielded 70 candidates but didn't hold even 70 public rallies. This is not right," Shivanand Tiwari said.

Advertisement
Advertisement