scorecardresearch
 
Advertisement

Congress में कलह के और कितने मार्चे? Chhattisgarh में संग्राम अभी भी बाकी! देखें रिपोर्ट

Congress में कलह के और कितने मार्चे? Chhattisgarh में संग्राम अभी भी बाकी! देखें रिपोर्ट

2018 में कांग्रेस ने तीन किले जीते थे- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़. मध्य प्रदेश बीजेपी के पास वापस चला गया, राजस्थान में खुली जंग है और छत्तीसगढ़ आपसी कलह में सुलग रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पावर शेयरिंग को लेकर मचे सियासी घमासान को खत्म करने के लिए पार्टी शीर्ष के नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का फार्मूला तय किया और भूपेश बघेल पहले सीएम बन गए. अब 2.5 साल पूरे हो चुके हैं और बारी टीएस सिंहदेव की है लेकिन मामला फंस गया है. टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच कलह को रोकने के लिए दोनों नेताओं को अगस्त में दिल्ली तलब किया गया. समझें छत्तासगढ़ में कांग्रेस में पावर शेयरिंग को लेकर क्या हैं ताजा हालात.

After Punjab, there are now reports of rumblings within Congress party that have come in from the state of Chhattisgarh. Earlier, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel and TS Singh Deo have met ministers in Delhi and have had various discussions. Watch the video to know more!

Advertisement
Advertisement