2024 चुनाव को देखते हुए जहां एक तरफ लगता है कि BJP की रणनीति साफ है तो वहीं दूसरी ओर Congress पार्टी में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन नजर आता है. द ग्रांड ओल्ड पार्टी, एक जमाने में देश की दिशा और दशा तय करने वाली पार्टी,आज छोटे-छोटे मुद्दों में ऐसी उलझी हुई है कि कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है. टॉप लीडरशिप से लेकर सीनियर लीडर तक फैसला लेने से पहले अटक रहें हैं. आखिर Modi को हारने का दम भरने वाली कांग्रेस (Congress) को हुआ क्या है. BJP ने कैबिनेट विस्तार से लेकर राज्यसभा में अपना नेता चुन लिया जबकि कांग्रेस में फैसले पेंडिंग हैं. देखिए ये रिपोर्ट.