आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार की अघोषित शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के दौरे में 2017 के पहले की यूपी की सरकारों को जमकर घेरा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफों के पुल बांधे. 2022 यूपी चुनाव के लिए एक तरह से अपने मिशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी याद कर लिया है. कल्याण सिंह की कर्मभूमि अलीगढ़ का अतरौली क्षेत्र था. वो ओबीसी और हिंदूवादी वोट बैंक के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के वोट बैंक के मद्देनजर बेहद अहम हो जाते हैं. यूपी का चुनाव मोदी-योगी के सामने एक चुनौती की तरह है, क्योंकि यूपी में 3 दशक से अधिक वक्त से कोई पार्टी लगातार दोबारा सत्ता में नहीं आई है. ऐसे में बीजेपी के मुकाबले यूपी में अपने आप को कहां पा रही कांग्रेस? देखें इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi, during his visit to Aligarh, fiercely surrounded the governments of UP before 2017 and lauded the government of UP under the leadership of Chief Minister Yogi Adityanath. In a way, at the beginning of his mission for the 2022 UP elections, Prime Minister Modi has also remembered former Chief Minister Kalyan Singh. The Karmabhoomi of Kalyan Singh was the Atrauli area of Aligarh. The election of UP is like a challenge in front of Modi-Yogi because no party has come to power again in UP for more than 3 decades. In such a situation, where is Congress finding itself in UP as compared to the BJP? Watch what Supriya Shrinate replied to this.