आजादी की सालगिरह पर भ्रष्टाचार-परिवारवाद पर सियासी जंग छिड़ गई. लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद तीखा वार कर विपक्ष को घेरा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नफरत करने की जरूरत है. उधर कांग्रेस ने फ्रीडम मार्च निकाल कर आजादी का जश्न मनाया. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने तिरंगे के साथ यात्रा की. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मार्च में शामिल हुए. कांग्रेस मुख्यालय से निकला मार्च उस जगह पर खत्म हुआ जहां महात्मा गांधी को गोली मारी गई थी. कांग्रेस नेताओं ने लालकिले से प्रधानंमत्री के हमले पर भी पलटवार किया. देखें प्रियंका गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत.
On 76th independence day, a political war broke out over corruption-familyism. PM Modi surrounded the opposition over corruption and familism. Congress leaders retaliated against the attack of PM Modi. Watch what Priyanka Gandhi Vadra said about this.