वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है. पीसी चाको से गुलाम नबी आजाद तक, अब तक कई कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. देखें ये रिपोर्ट.
Senior leader Ghulam Nabi Azad has resigned from the Congress. Ghulam Nabi Azad resigned from all posts from the primary membership of the party. Azad has sent a five-page resignation letter to Congress President Sonia Gandhi. From PC Chacko to Ghulam Nabi Azad, many strong leaders have left the Congress party till now. Watch this report.