scorecardresearch
 
Advertisement

'Bengal का मतलब Hindustan नहीं', UPA पर Mamata Banerjee के बयान पर भड़की Congress

'Bengal का मतलब Hindustan नहीं', UPA पर Mamata Banerjee के बयान पर भड़की Congress

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लिए अपने इरादे मुंबई में साफ कर दिए. एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बोल दिया है कि यूपीए अब कल की बात हो गई है. ममता बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी को खुश रखने के लिए आज ममता बनर्जी का रुख 'मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा' वाला है. उन्होंने आगे कहा भारत का मतलब बंगाल नहीं है और बंगाल का मतलब भारत नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा ने जो सांप्रदायिक खेल खेला था, वह अब उजागर हो रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury on Wednesday hits back at Mamata Banerjee over her remark on UPA and Rahul Gandhi. The West Bengal chief minister addressing reporters in Mumbai had said 'What's UPA? There's no UPA now.' Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement