scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल को इशारा? कप‍िल स‍िब्बल बोले- मतदाता कहीं का भी हो, सम्मान होना चाह‍िए

राहुल को इशारा? कप‍िल स‍िब्बल बोले- मतदाता कहीं का भी हो, सम्मान होना चाह‍िए

राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस एक बार फिर दो फाड़ होती नजर आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सभी वोटर्स का सम्मान करना चाहिए. सिब्बल ने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए. चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से. वोटर्स समझदार होते हैं. उन्हें अपने अधिकारों का पता होता है.

Congress leader Kapil Sibal speaks on Rahul Gandhi's statement in Kerala's Trivandrum yesterday. He says, "I'm nobody to comment on what he said. He said it and he can explain in what context he said, We must respect electors in the country and not denigrate their wisdom."

Advertisement
Advertisement