scorecardresearch
 
Advertisement

नहीं रहे Congress नेता Ahmed Patel, एक महीने पहले हुआ था Corona

नहीं रहे Congress नेता Ahmed Patel, एक महीने पहले हुआ था Corona

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल नहीं रहे. 71 साल के अहमद पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक महीने पहले उन्हें कोरोना हो गया था जिसके बाद उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिन पहले उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और भीड़ जमा ना करें. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे. 2001 से वो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे. तमाम बड़े नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. देखें

Senior Congress leader Ahmed Patel passed away at a hospital in New Delhi in the early hours of Wednesday. The announcement of his demise was made by his son Faisal Patel. In a statement on Twitter, Faisal said that Ahmed Patel passed away at 3.30 am on November 25. "After testing positive for Covid-19 around a month back, his health worsened further due to multiple organ failures," the statement went on to add.

Advertisement
Advertisement