24 और 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है. इस बार 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधियों के रायपुर पहुंचने की उम्मीद है. पार्टी 2024 चुनाव के मुद्दों पर चिंतन-मंथन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता वाले बयान पर क्या कहा, देखें ये वीडियो.
Congress' Plenary session will be held in Raipur on 24 and 25 February. The party will brainstorm on the 2024 elections. What senior Congress leader Jairam Ramesh said on Nitish Kumar's opposition unity statement, watch this video.