scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Attack: Congress में खलबली, Manish Tewari के निशाने पर अपनी ही UPA Government

Mumbai Attack: Congress में खलबली, Manish Tewari के निशाने पर अपनी ही UPA Government

26\11 मुंबई हमले की बरसी से पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी एक किताब से धमाका कर दिया है.10 Flash Points; 20 Years नाम की किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले के दौरान यूपीए सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. मनीष तिवारी ने किताब में लिखा है अगर किसी देश को निर्दोष लोगों का कत्लेआम करने में कोई अफसोस नहीं तो ऐसे में संयम को कमजोरी माना जाता है. तिवारी के मुताबिक इस घटना के बाद तेजी से कार्रवाई किए जाने की जरूरत थी. इस वीडियो में देखें कैसे मुंबई अटैक के बाद मनीष तिवारी ने अपनी ही यूपीए सरकार पर सवाल खड़े कर दिए.

Before the anniversary of the 26\11 Mumbai attack, Congress leader Manish Tewari's new book created a new sensation in politics. In a book titled '10 Flash Points; 20 Years', Manish Tewari has raised questions on the action of the UPA government during the Mumbai attacks. Watch.

Advertisement
Advertisement