आज बात उस सियासी संग्राम की जो राहुल गांधी के नाम पर मचा है. राहुल गांधी की आज एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसमे राहुल गांधी नेपाल के एक पब में पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में काठमांडू गए हुए हैं, मगर जिस तरह से उनकी तस्वीरें सामने आईं है उसने विरोधियों को राहुल पर हमला करने का मौका दे दिया है. राहुल गांधी एकदम कूल दिख रहे हैं और उनके साथ उनकी एक महिला दोस्त भी है. देखें ये वीडियो.
Rahul Gandhi is on the radar of political leaders since his photos from a pub in Nepal went viral. He is currently in Kathmandu to attend a friend's wedding but since his party images came out he's under attack by the opposing leaders. Watch this video.