scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi: बारिश में भीगते राहुल के भाषण से क्यों याद आए पवार?

Rahul Gandhi: बारिश में भीगते राहुल के भाषण से क्यों याद आए पवार?

'भारत जोड़ो' यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्‍वीर वायरल हो रही है. रविवार को मैसूर में राहुल ने तेज बारिश के बीच अपना भाषण जारी रखा. खराब मौसम से बेपरवाह कांग्रेस नेता ने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां तक कि जब बारिश सभी को भिगो रही थी, राहुल गांधी उत्साही भीड़ से बात करते रहे वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को राहुल की इस तस्वीर से शरद पवार याद आए. पवार ने 2019 में इसी तरह बारिश के बावजूद रैली जारी रखी थी.

Advertisement
Advertisement