कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को शेष बजट सत्र से सस्पेंड कर दिया गया. इस पर अब राजनीति भी गर्मा गई है. रजनी पाटिल ने अपने निलंबल को गलत ठहराया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. रजनी पर राज्यसभा में सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड करने का आरोप है. देखें ये वीडियो.
Congress Rajya Sabha MP Rajani Patil has been suspended from the Rajya Sabha for the current session. The Congress MP said that she has not done any such thing. Rajni is accused of recording the proceedings of the House in the Rajya Sabha. Watch this video for more.