राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता शुक्रवार को खत्म कर दी गई है. उन्हें लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. उन्हें मोदी सरनेम विवाद मामले पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से अयोग्य घोषित किया गया है. बता दें वे केरल के वायनाड से सांसद थे. देखें रिपोर्ट.
Congress party's Rahul Gandhi was disqualified as a Member of Lok Sabha on Friday. He has been disqualified from the date of his conviction in the criminal defamation case over his 'Modi surname' remark.