कांग्रेस पार्टी अब महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. चाहे वो संसद के अंदर हो या संसद के बाहर, अब काम एक ख़ास रणनीति के तहत किया जा रहा है. कांग्रेस समझ चुकी है कि अगला चुनाव अब आसान नहीं है और उसी को ध्यान में रखते हुए एक ख़ास रणनीति के तहत चल रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है. लोग परेशान हैं और इस वक़्त यह ज्वलंत मुद्दा है. बात लोगों की रोज़ी-रोटी तक आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने महंगाई के मुद्दे को लेकर हुई बातचीत में क्या कहा, देखिए ये एक्सक्लूसिव बातचीत.