scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: खड़गे के मैदान में आने से बिगड़ेगा दिग्विजय सिंह का गेम?

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: खड़गे के मैदान में आने से बिगड़ेगा दिग्विजय सिंह का गेम?

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष की रेस दिलचस्प हो गई है. आखिरी मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई. दिग्विजय सिंह को आज पर्चा भरना था लेकिन सुबह से ही कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है कि वो मैदान में होंगे या नहीं. थोड़ी देर पहले खगड़े के घर पहुंच कर दिग्विजय सिंह ने अटकलों को और हवा दे दिया. अब सवाल उठ रहा है कि अगर खड़गे मैदान में उतर रहे हैं, तो दिग्विजय सिंह अपने कदम वापस ले लेंगे. देखें.

The race for Congress President has become interesting on the last day of nomination. Mallikarjun Kharge's entry took place on the last occasion. Digvijay Singh had to fill the form today, but since morning, the round of speculation has started about whether he will be in the field or not. Watch

Advertisement
Advertisement