scorecardresearch
 
Advertisement

अगर खड़गे को गांधी परिवार का आशीर्वाद तो अब क्या करेंगे दिग्विजय सिंह?

अगर खड़गे को गांधी परिवार का आशीर्वाद तो अब क्या करेंगे दिग्विजय सिंह?

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते है. खड़गे को गांधी परिवार का भी करीबी माना जाता है. वहीं दिग्विजय सिंह ने भी इस रेस में उतरने का ऐलान किया था. हालांकि अब माना ये भी जा रहा है कि दिग्विजय सिंह अपने कदम पीछे ले सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की.

Mallikarjun Kharge has entered the election for the post of Congress President. It is being told that Mallikarjun Kharge can contest for the post of Congress President. At the same time, Digvijay Singh had also announced to enter this race. However, now after Kharge's entry it is also believed that Digvijay Singh can take his step back. Digvijay Singh also met many big leaders of the party.

Advertisement
Advertisement