प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खड़गे के आपत्तिजनक बयान पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया?
At a rally in Rajasthan on Monday, Kharge claimed that while the Congress stood for the country and helped attain Independence after its leaders gave supreme sacrifices, 'not even a dog of the BJP was lost' for the country.