कांग्रेस में नेतृत्व के मसले पर CWC की बैठक कल हो गई और फैसला हो गया कि सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और जल्द AICC की बैठक होगी. लेकिन क्या इसके बाद नेतृत्व के मसले पर उठा तूफान शांत हो गया? कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर से सियासी घमासान मच गया है. इस मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर चुटकी ली. उन्होंने हाल ही में देशभर में मशहूर हुए एक टीवी सोप के हिस्से से तुलना करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज किया. देखें ये वीडियो.
Following the high drama at the CWC meeting that went on for about 7 hours on Monday, it was decided that Sonia Gandhi will remain the interim president of the Congress party. While having a discussion on this issue at the Aaj Tak Dangal show, Sambit Patra took a jibe at Rahul Gandhi by quoting Rasode me Kaun tha dialogue from an Indian soap opera. Recently the dialogue had gone viral on social media. Watch video.