कांग्रेस को आज उसका नया अध्यक्ष मिल जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. कुछ देर में साफ हो जाएगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर इनमें से कौन कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा. 24 साल बाद पहली बार ऐसा होगा जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलेगा. सुबह 10 बजे से कांग्रेस के राष्ट्रीय दफ्तर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष नतीजे से पहले खड़ग-थरूर ने एक दूसरे के बारे में क्या कहा? देखें.