नर्मदा की तरंग, कांग्रेस नेताओं में उमंग और प्रियंका गांधी की आस्था का ये रंग, दंग करने वाला है. जबलपुर में नर्मदा के तट पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धा का सागर रच दिया है. आरती के आलोक में उम्मीद का आसमान फैल गया है कि हिंदुत्व की राह पर चलकर ऐसा चमत्कार होगा, जो सियासी चट्टानों को चकनाचूर करके सत्ता का सिंहासन बना देगा.